
मजदूर हुआ मालामाल , खुदाई में मिला लाखों का हीरा #SHARE #COMMENT #AMABALABREAKINGNEWS दिवाली से पहले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रहने वाले एक गरीब मजदूर को लाखों का तोहफा मिला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ग्राम बिलखुरा में रहने वाले बलबीर सिंह यादव को जमीन में से जेम गुणवत्ता वाला 7.2 कैरट का बेशकीमती हीरा मिला है। बताया जा रहा है कि इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 से 35 लाख रूपये है। हीरा मिलने वाले बलबीर सिंह ने अपनी पत्नी और भाई के साथ कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय जाकर हीरा जमा करवा दिया। बता दें कि बलबीर सिंह और उसके परिवार की आर्थिक हालत खराब थी , इस दौरान बलबीर के मन में एक महीना पूर्व हीरा खदान में लगाने का विचार आया और उसने हीरा कार्यालय के बाहर पट्टा बनवाकर खदान खोदना शुरू कर दिया। पूरे एक महीने तक बलबीर अपने तीनों छोटे भाइयों के साथ मेहनत करता रहा और आखिरकार उसे उसकी मेहनत का फल लाखों रूपये के हीरे के रूप में मिला। हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि हीरा 7.2 कैरेट का है। उन्होंने ने बताया कि आने वाले दिनों में नीलामी के लिए हीरे को रखा जायेगा और नीलामी में हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटने के बाद पैसे हीरा मालिक को दे दिए जायेंगे।