भ्रष्टाचार को लेकर अंशुल अग्रवाल ने सरकार पर साधे निशाने
130 Views
भ्रष्टाचार को लेकर अंशुल अग्रवाल ने सरकार पर साधे निशाने
आजकल हरियाणा में एक ही मुद्दा जोरों पर है जिसको लेकर विपक्षी दलों ने हरियाणा की सरकार को घेरा हुआ है, यह कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणा में इस समय बिजली और पानी का मुद्दा बहुत अहम बन गया है, हालांकि इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा काफी वर्षो से संघर्ष में है और हरियाणा में विपक्ष की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं परंतु बिजली और पानी की समस्या को लेकर सभी विपक्षी दल एक होते दिख रहे हैं।
पिछले कई महीनों से हरियाणा में बिजली को लेकर बहुत समस्याएं बढ़ गई हैं जिसकी वजह से पानी की समस्या ने भी जन्म ले लिया है। आसार लगाए जा रहे थे कि कुछ आने वाले महीनों के अंदर कोयला समाप्त हो जाएगा जिसकी वजह से हरियाणा पर बिजली के संकट मंडरा आए हुए हैं इसको लेकर के कई बार भाजपा की सरकार ने सफाई दी है परंतु जमीनी स्तर पर तो हालात यह है कि आज हरियाणा में 20-20 घंटे के कट लग रहे हैं बिजली गुल होने की वजह से हरियाणा के लोगों में बहुत रोष है। पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो कहीं घंटों बिजली गायब है, इस मुद्दे पर जब आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल से बात की तो उन्होंने हरियाणा सरकार को घेरते हुए बोला कि भाजपा की सरकार बिजली-पानी के मुद्दे पर फेल हो चुकी है और इनके चुनावी वादों में तो कभी बिजली - पानी का मुद्दा आया ही नहीं है वो तों आम आदमी पार्टी की सरकार इकलौती ऐसी सरकार है जो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर के आगे बढ़ती है और काम कर रही है अंशुल अग्रवाल कहते हैं हरियाणा की अपनी बिजली है परंतु बावजूद इसके हरियाणा की खट्टर सरकार लोगों को सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने में फेल हुई है। हरियाणा इस समय ऐसा राज्य बन गया है जहां ना तो पानी आ रहा है और ना ही बिजली मिल रही है। इसके विपरीत दिल्ली जैसे राज्य जो के पूर्ण राज्य भी नहीं है, ना ही अपनी बिजली है परंतु ऐसे अधूरे राज्य में भी आम आदमी पार्टी की सरकार 24 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध करवा रही है और वहीं दूसरी ओर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार अब पंजाब में भी मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने जा रही है।
आगे अंशुल अग्रवाल कहते हैं बहुत हैरानी की बात है जहां भी बीजेपी की सरकार है वह राज्य में ना तो ढंग की शिक्षा है ना ढंग का पानी न मुफ्त बिजली और ना स्वास्थ्य l परंतु आने वाले कुछ सालों में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी जिसके बाद हरियाणा के लोगों को मुफ्त पानी और बिजली उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वह लोग यह महसूस कर सके कि जब काम करने वाली सरकार को चुना जाता है तो किस तरीके से लगातार काम होते हैं l