
ABN : हिन्दी भाषा हमारी मातृभाषा है, यह हमें अपनी सामाजिक और राष्ट्र की परम्पराओं से जोडक़र आगे बढऩे की प्रेरणा देती है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता की संवाहक है हिन्दी। यह बात हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि देवनागरी में लिखी गई हिन्दी भाषा को अपनाने के उपलक्ष में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। हिन्दी सामाजिक परम्पराओं और संस्कृति को जोडऩे का काम करती है जिसके चलते विकास के नये आयामों का सूत्रपात होता है। हमें हिन्दी के प्रसार के लिए निरंतरता में सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए। हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विज ने कहा कि हिन्दी एक दूसरे को जोडऩे का काम करती है। हिन्दी का अपना अलग ही महत्व है। मातृभाषा हिन्दी के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए हमें निरंतरता में काम करने की जरूरत है। भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए हिन्दी का संरक्षण एवं संर्वधन बहुत ही लाजमी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्राचाीन सभ्यता एंव आधुनिक प्रगति के बीच हिन्दी एक प्रेरक सेतू का काम कर रही है। हमें हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए हमेशा ही अनुसरणीय काम करने की जरूरत है, हमें राष्टï्रीय भाषा का सम्मान करते हुए अन्य को भी ऐसी सीख और संदेश देने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने संबधी विषय पर उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें प्रभावित किया हैं लेकिन सरकार और समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते कोरोना संक्रमण को रोकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा सफाई का नियमित रूप से प्रयोग इसके संक्रमण को रोकने में सहायक सिद्घ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोरोना को खत्म करने की दवाई नहीं बनती तब तक हमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। हमें जनसेवा के सभी कार्य सावधानी के साथ करने है। बेसक कोरोना चल रहा है लेकिन हमारे जनता के प्रति जो कत्र्तव्य है हमें उन्हें भी पूरा करना है, इसलिए सरकार की हिदायतों और निर्देशों की अनुपालना करते हुए हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अनवरत रूप से काम करते रहें। आने वाले समय में अपने संयुक्त प्रयासों के चलते इसे फैलने से रोकने में अवश्य ही सफल होंगे। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।