
ABN : अंबाला के नारायणगढ़ में बीते कल भाजपा द्वारा जनजागरण ट्रैक्टर यात्रा के दौरान एक किसान की मौत के बाद पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं सहित अनेक लोगों पर हत्या व विभिन्न धारा सहित मुकदमा दर्ज किया है। आज मृतक 72 वर्षीय भरत का अंतिम संस्कार उनके गांव बड़ागढ़ में किया गया।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं उन्हें श्रद्धांजलि दी। मीडिया से वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसान भरत सिंह राणा के अचानक इस प्रकार से चले जाना न केवल परिवार एवं गांव के लिए दुखदायी है बल्कि भाजपा के लिए भी एक बड़ी क्षति है। किसान भरत सिंह राणा सदैव भाजपा के लिए समर्पित रहे, ऐसे कार्यकर्ता की अकस्मात मृत्यु वेदनापूर्ण है। उन्होंने कहा कि कल के घटनाक्रम में जिस प्रकार से ट्रैक्ट्ररों को नुकसान पहुंचाया गया, यात्रा में शामिल कृषि क़ानूनों के समर्थक किसानों के साथ धक्का मुक्की की गई और इसी दौरान एक किसान भरत सिंह राणा की जान चली गई है। भरत सिंह की मृत्यु ने पूरे हरियाणा को हिला दिया है, इस घटनाक्रम को अंजाम देने वालों की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होने कहा कि हांलाकि भरत सिंह राणा के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनका भी यह प्रयास होगा कि परिवार को पूरा न्याय मिले और जो भी आरोपित है उन पर कार्यवाही हो। ग्रामीणों एवं सरपंच अनिल राणा द्वारा परिवार की मदद करने के अनुरोध पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे इस बारे में सरकार से बात करेगें।वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर रैली के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों की मुश्किलें और अधिक बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस ने लोनटो के ऋषिपाल की शिकायत पर मलकीत सिंह, रमधन, सतीश, गुरदेव, धन्ना, नैब सिंह, गौरव, बृजपाल व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा है कि नारायणगढ़ मिलन पैलेस के पास किसान यूनियन के मलकीत सिंह व अन्य ने 300 व्यक्तियों के साथ अपने-अपने हाथों में डंडे लिए हुए और नेशनल हाईवे पर जाम लगाया हुआ था। जब उन्होंने ट्रैक्टरों व राहगीरों को रोक रोकर उनके ेसाथ हाथापाई भी की। जब शिकायतकर्ता ने अंबाला जाने के लिए रास्ता देने के लिए कहा तोे उसके साथ भी मारपीट की गई। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews