बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी यूथ कांग्रेस
आज अंबाला छावनी में यूथ कांग्रेस ने बढ़ती गैस सिलेंडर की क़ीमतों और बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया। धरने की अगवायी यूथ कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक राणा ने की। प्रदर्शन में बडी संख्या में युवा शामिल हुए ।लगातार बढ़ती गैस सिलेंडर की क़ीमत ,पेट्रोल, डीज़ल की क़ीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दी है। महँगाई की मार झेल रही आम जनता को अपना घर चालना मुश्किल हो रहा है। गैस सिलेंडर की क़ीमतों 1000 रुपए हो जाने के कारण उज्ज्वल योजना के लाभपत्रि परिवार 1000 रुपये का गैस सिलेंडर ख़रीदने में असमर्थ, गरीब की थाली से निवाला छिन रहा है ओर सरकार अपनी नाकामियाँ छिपा रही है।सरकार का अच्छे दिन का वादा एक जुमला साबित हो रहा है।अभिषेक राणा ने आगे बताया के हरियाणा में 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनेगी, लोग बीजेपी सरकार ओर उसकी मारु नितियों से तंग आ गये हैं।