ABN : जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद् बाल भवन द्वारा कोविड 19 के दृष्टिगत इस वर्ष ऑनलाइन प्रतियोगितायें बाल महोत्सव 2020 के अंतर्गत करवाई जाएंगी। यह प्रतियोगिताएं 10 अक्टूबर से 10 नवंबर 2020 तक जारी रहेंगी। अम्बाला जिला के सभी बच्चे अपनी आयु वर्ग के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये जिसका लिंक www.childwelfareharyana.com/balmahotsav जारी किया गया है। अगर किसी बच्चे को इस लिंक पर किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो वह हमारे ऑफिस द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 0171-4066751 पर संपर्क कर सकते हैं। बच्चों की सुविधा के लिए तीन व्हाट्सप्प नंबर भी दिये गये है जिनमें जगदीप सिंह का मोबाईल नम्बर 9050480612, मधु कौशिक का मोबाईल नम्बर 9466674598 तथा इंदरजीत सिंह का मोबाईल नम्बर 9416080212 है। इन नंबरों पर बच्चों द्वारा किसी कारण वेबसाइट पर लिंक न होने के कारण अपनी प्रस्तुति भेज सकते हैं। मण्डल बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने कहा कि इस बाल महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें। जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद द्वारा बताया गया कि दिए गये लिंक पर बच्चों को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद बच्चे अपनी विडियो/फोटो बना के उपरोक्त लिंक पर अपलोड करेंगे। अधिक जानकारी हेतु 9416020102 अशोक कुमार से सम्पर्क करे। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।