
ABN : कोरोना का डर ऐसा समाया कि लोगों ने ठंडी चीजों से दूरी बना ली। ज्यादातर लोग फ्रिज के आगे मिट्टी के घड़ों को नजरअंदाज कर चुके थे वह अब इन्हीं घड़ों से ठंडा किया पानी पी रहे हैं। इसका असर यह हुआ कि इन घड़ों की बिक्री में लगभग 50 फीसदी का उछाल आ गया है। बाजार के इस रूझान से इन्हें बनाने वालों में कारोबार मजबूत होने की उम्मीद बढ़ गई है।
लॉकडाउन के बाद बाजार खुला तो लोग घड़े की खरीदारी करना शुरू कर दिए। वह बताते हैं कि सबसे ज्यादा उन घड़ों की मांग है जिनमें प्लास्टिक की टोटी लगी हुई है। हालांकि इस बार आम का पानी बेचने वाले घड़ों की बिक्री बिल्कुल ही नहीं हुई। यह घाटे का सौदा रहा। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।