
ABN : छावनी की शास्त्री कॉलोनी के एक युवक के खाते से साइबर ठगो ने फ़र्ज़ी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 20 हजार रुपये निकाल लिये। पड़ाव पुलिस ने इस सबंध में पीड़ित आदित्य गुप्ता की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जानकारी अनुसार आदित्य गुप्ता ने डेकन एसी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल सर्च करने के बाद निकाला और उस पर काल किया। इसके बाद वहां से बाद करने वाले शख्स ने उसके नंबर पर एक लिंक भेजा, जिसे क्लिक करने को कहा गया। उसी दौरान आदित्य के खाते से दो बार में 9998, 9995 यानि कुल 19993 रुपये निकाल लिये गये। हालांकि शिकायत कर्ता ने पुलिस को बताया है कि उसने किसी प्रकार का ओटीपी ठग को नहीं बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews