
प्रेमी के भेजे सिंदूर ने ले ली प्रेमिका की जान #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS प्रेमी का भेजा हुआ सिंदूर माथे में सजाना एक प्रेमिका को भारी पड़ गया जब इस बात से नाराज़ होकर उसके भाई ने फावड़े से अपनी बहन का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर शहर से ये मामला सामने आया है। दरअसल गुरुवार शाम को करीब चार बजे आरोपी भाई ने अपनी बहन की हत्या करने के बाद खुद पुलिस को फोन कर बुलाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिक अंजलि का अपने गांव में ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे उसके घरवाले नाराज़ थे। अंजलि 15 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ बाहर चली गई थी जिसके बाद उसके घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अंजलि को ढूंढ निकाला। फिर थाने में समझौता कर पुलिस ने अंजलि को उसके घरवालों के साथ भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले अंजलि के प्रेमी ने उसे सिंदूर भेजा था। जिसे अंजलि ने गुरुवार की दोपहर को अपनी मांग में सजा लिया और जब उसके बड़े भाई की नजर अंजलि की मांग में लगे सिंदूर पर पड़ी तो उसने अपने होश खो दिए। आपा खो चुके अंजलि के भाई ने फावड़ा उठाया और अपनी बहन के ऊपर वार कर दिया। पुलिस के मुताबिक गले और सीने में वार करके अंजलि की हत्या की गई है। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। आरोपी भाई ने खुद पुलिस को बुलाकर अपनी गिरफ्तारी दी है।