
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी आई है। चार दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये से अधिक बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को दिल्ली सहित देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी गई। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे की तेजी आई है। इससे यह 73.40 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, डीजल 45 पैसे की तेजी के साथ 71.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।