
ABN : पंजाब विश्वविद्यालय ऑनलाइन पढ़ाई की जांच के लिए छात्रों से प्रतिपुष्टि लेगी। किस शिक्षक का कैसा शिक्षण कार्य है, यह छात्रों के प्रतिपुष्टि से पता चलेगा। यदि किसी शिक्षक का शिक्षण कार्य सही नहीं मिलता है तो उनको नोटिस जारी होगा और उसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो कार्रवाई होगी।पीयू में नैक टीम ने वर्ष 2015 में दौरा किया था। उस दौरान टीम ने पाया था कि छात्रों से पढ़ाई के बाद प्रतिपुष्टि नहीं लिया जा रहा है जबकि यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य था। इस पर पीयू को काम करने के लिए कहा गया। अब जाकर पीयू ने इसके लिए फार्म तैयार किए हैं लेकिन इस समय पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। सूत्रों का कहना है कि छात्रों को मैनुअल फार्म तो नहीं दिया जा सकता है लेकिन वेबसाइट पर इस फार्म को उपलब्ध कराया जाएगा और छात्र इसे डाउनलोड करके भर सकेंगे और फिर उसे वहीं पर पूरे विवरण के साथ सेव कर सकेंगे। हर विभाग के शिक्षकों के फीडबैक फार्म विभाग अध्यक्ष के पास पहुंचेंगे। उसकी जांच होगी। जहां भी कमियां होंगी, वहां चेयरमैन सुधार करवाएंगे। यह प्रक्रिया अक्तूबर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। ऐसा करने से पीयू को रैंकिंग में भी लाभ मिलेगा और सबसे आसान तरीका भी पीयू के पास है। वैसे फीडबैक फार्म कक्षाओं में देने से पीयू का खर्च अधिक आता लेकिन ऑनलाइन के जरिए खर्च बचेगा।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews