
ABN : कोविड-19 से प्रभावित इस समय काल में भी छात्र हर पर्व को बड़े मन और श्रद्धा से मना रहे हैं। बच्चों ने घर बैठे ऑनलाइन ही इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हमारे प्रेप सेक्शन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस द्वारा राधा कृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन किया ।तो कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों ने अपने नृत्य की भाव भंगिमा द्वारा श्री कृष्ण के प्रति अपने प्रेम अपनी भक्ति को दिखाया ।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू शर्मा ने बच्चों के उत्साह और उनके भावों की खुले दिल से प्रशंसा की और साथ ही सबको कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए यह आशा की कि श्री कृष्ण की महिमा से हम जल्दी ही आज के इस बुरे वक्त से उभर कर फिर से एक सामान्य जीवन जीने के लिए अग्रसर होंगे ।विद्यालय के प्रधान श्री धर्मपाल जैन एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए बच्चों को फिर से सामान्य जिंदगी जीने और फिर से स्कूल की चहल-पहल जल्द लौटने का आश्वासन दिया। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews