
ABN : 27 दिन से छात्रों की चल रही हड़ताल को खत्म कराने के लिए पीयू प्रशासन बैकफुट पर आया, लेकिन छात्रों के हाथ कुछ नहीं लगा है। पीयू ने बढ़ाई गई 5 प्रतिशत फीस में ही छूट देने का प्लान तैयार किया है। वहीं ईडब्ल्यूएस वर्ग को फीस में 50 फीसदी छूट मिलेगी। पहले ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को तभी लाभ मिलता था जब वह सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में एडमिशन लेते थे, लेकिन अब हर विभाग में इस वर्ग के विद्यार्थियों को छूट दी जाएगी।पीयू प्रशासन ने छात्रों के समक्ष यह प्रस्ताव रखा, लेकिन इस पर छात्र राजी नहीं हो रहे हैं। उन्होंने एलान कर दिया है कि फीस में और छूट दी जाए तभी वह हड़ताल खत्म करेंगे।एबीवीपी, एनएसयूआई, आइसा समेत पीयू के तमाम छात्र संगठन पिछले 27 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। एबीवीपी व एनएसयूआई वीसी कार्यालय के बाहर हड़ताल पर हैं। एनसयूआई भूख हड़ताल श्रंखला चला रही है। वह चाहते हैं कि पहले सेमेस्टर के छात्रों को फीस में छूट दी जाए ताकि परिवारों को कुछ राहत मिल सके। कोरोना के कारण तमाम परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही। आजीविका चले जाने से परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया। ऐसे में उन परिवारों के छात्र फीस नहीं भर पा रहे। अधिकांश छात्रों की यही समस्या आ रही है। इसी को लेकर प्रदर्शन चल रहा है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews