
नौकरी की तालाश में है तो पढ़ लें ये ख़बर ये खबर उन युवाओं के लिए बहुत अहम है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है। हरियाणा सरकार सरकारी विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की तैयारी कर रही है। नौकरी के लिए लंबे समय से इंतज़ार कर रहे बेरोज़गार युवाओं के लिए ये बहुत बड़ी खुशख़बरी है। 10 नवंबर के बाद से 15 हजार सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भारत भूषण भारती ने ये जानकारी दी है कि खाली पड़े 15 हजार पदों पर भर्तियां की जाएँगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा , स्वास्थ्य , कृषि और कई अन्य विभागों में के खाली पड़े पद भरे जायेंगे। सभी विभागों ने उनके खाली पड़े पदों का विवरण मांग लिया गया है। विज्ञापन द्वारा पद भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन भर्ती की प्रिक्रिया शुरू होने से भ्रष्टाचार होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने ने ये भी कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा की थी कि आने वाले चार सालों में एक लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए आयोग पूरी तरह से तैयार है। #AMBALABEAKINGNEWS #JOBS #VACANCIES #GOVT #JOBS2020
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।