
ABN : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा के परिणाम 16 अक्तूबर को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी करेगी। गौरतलब है कि इस साल नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 90 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। एनटीए के डीजी का कहना है कि नीट परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्तूबर को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के निर्धारित वक्त की घोषणा बाद में की जाएगी। बताया जा रहा है कि नीट रिजल्ट की घोषणा के साथ या उससे पहले फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी। कोरोना संक्रमित होने व कंटेनमेंट जोन में रहने की वजह से जिन छात्रों की नीट की परीक्षा छूट गई थी, वह अब 14 अक्तूबर को संपन्न होगी। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों को 14 अक्तूबर को परीक्षा देने की इजाजत दी है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नीट परीक्षा का रिजल्ट सोमवार व मंगलवार तक जारी कर दिया जाएगा। लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्तूबर को जारी होगा।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews