
ABN : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर अक्तूबर तक हरियाणा में ही काम करते रहेंगे। संभवत: वे नवंबर के पहले सप्ताह में वर्ल्ड बैंक में ईडी (कार्यकारी निदेशक) के पद पर कार्यभार संभालेंगे। वर्ल्ड बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 15-20 अक्तूबर के आसपास बैठक होनी है। इसी बैठक के बाद अलग-अलग देशों से नियुक्त हुए ईडी को ज्वाइनिंग लेटर जारी होंगे।दरअसल, वर्ल्ड बैंक में विभिन्न देशों के कुल 25 एग्जक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) नियुक्त होते हैं। भारत सरकार की ओर से 1988 बैच के आईएएस राजेश खुल्लर का नाम ईडी के लिए भेजा गया था। वर्ल्ड बैंक द्वारा खुल्लर के नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है, लेकिन विधिवत रूप से ज्वाइनिंग में अभी टाइम लगेगा। तब तक वे सीएम के प्रधान सचिव बने रहेंगे। खुल्लर की रिटायरमेंट 31 अगस्त, 2023 को है। उनकी वर्ल्ड बैंक में नियुक्ति भी 3 साल के लिए हुई है। ऐसे में वे वर्ल्ड बैंक से ही रिटायर होंगे। वहीं इधर, सीएम के नये प्रधान सचिव के लिए आईएएस में लॉबिंग चल रही है। पहले से सीएमओ में सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव पद पर नियुक्त वी़ उमाशंकर और आईआईएस अधिकारी योगेंद्र चौधरी का नाम भी प्रधान सचिव के लिए आईएएस गलियारों में सुनने को मिल रहा है। उमाशंकर 1993 बैच के आईएएस हैं तो योगेंद्र चौधरी 1989 बैच के आईआरएस (इंडियन रेवन्यू सर्विस) अधिकारी हैं।जनवरी में ही खट्टर पार्ट-।। में योगेंद्र को प्रतिनियुक्ति पर हरियाणा लाया गया। वे सीएमओ में अतिरिक्त प्रधान सचिव हैं। माना जा रहा है कि 'दिल्ली दरबार' से उन्हें विशेष तौर पर हरियाणा भेजा गया है। ऐसे में उनके भी प्रधान सचिव बनने की संभावना है। जिस तरह से सीएम के प्रधान सचिव को लेकर लॉबिंग चल रही है, उसे देखते हुए संभव है कि इस बार सीएम के दो प्रधान सचिव नियुक्त हों।पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने दूसरे कार्यकाल में दो प्रधान सचिव नियुक्त किए थे। छत्तर सिंह जहां पीएस-। थे, वहीं डॉ़ केके खंडेलवाल को पीएस-2 नियुक्त किया गया था। इसी फार्मूले पर इस बार भी सीएमओ में दो प्रधान सचिव हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इनमें से एक आईआरएस और दूसरे आईएएस अधिकारी प्रधान सचिव बन सकते हैं। आईएएस लॉबी में सीएमओ में एंट्री के लिए खूब भागदौड़ हो रही है।चंडीगढ़ के गृह सचिव अरुण कुमार गुप्ता का नाम भी सीएम के प्रधान सचिव के लिए चल रहा है। इसी तरह से आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी का नाम भी सीएमओ में शामिल होने वालों में शामिल है। ऐसी भी चर्चा है कि स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा भी सीएम के प्रधान सचिव पद के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। बताते हैं कि दिल्ली से भी उनके नाम की लॉबिंग हो रही है।बेशक, सीएम के प्रधान सचिव के लिए कई आईएएस का नाम चल रहा है लेकिन उनके कई जूनियर अधिकारी भी शामिल हैं। इसी वजह से सीएम लॉबी में प्रधान सचिव को लेकर काफी गंभीरता से मंथन हो रहा है। अगर अनुभव को 'काउंट' किया गया तो कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल का नाम सबसे आगे आता है। वे खट्टर पार्ट-। की शुरुआत में सीएम के प्रधान सचिव रह चुके हैं। सीएमओ के अलावा केंद्र और हरियाणा के कई मंत्रालयों में काम करने का अनुभव उन्हें है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।