
ABN : सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोवर और ‘लाइक्स’ बनाने और बेचने वाले एक गिरोह की जांच के मामले में मुंबई पुलिस ने रैप गायक बादशाह से करीब 9 घंटे पूछताछ की। ये लगातार दूसरा दिन था जब उन्हें इस मामले में क्राइम ब्रांच के ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अब उन्हें शनिवार को भी बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार बादशाह को क्राइम ब्रांच के 238 सवालों के जवाब देने हैं। बादशाह के लगभग हर गाने को कई मिलियन्स में व्यूज मिले हैं, लेकिन ताज्जुब वाली बात ये है कि उन वीडियोज पर कमेंट सिर्फ कुछ सौ में ही हुए हैं। ये कैसे हो सकता है? क्राइम ब्रांच अब बादशाह से यही समझना चाहती है। बादशाह के गाने पागल है को 75 मिलियन व्यूज एक दिन में मिले, लेकिन गूगल ने बादशाह के दावे को खारिज कर दिया था। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।