बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके प्रवक्ता ने बताया कि सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले में स्थित पवन सिंह शमशान घाट पर होगा। बता दें कि सुशांत के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे और हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सुशांत सिंह राजपूत के प्रवक्ता ने कहा, 'एक्टर के पिता और अन्य परिजन के पटना से मुंबई पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।' बता दें कि सुशांत का शव मॉर्चरी में रखा हुआ है। बीती रात उनका पोस्टमार्टम हुआ। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है। वहीं, बांद्रा पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से सुशांत की अंतिम विदाई में कम लोग ही शामिल हो पाएंगे। सिर्फ परिवार के कुछ लोग ही उनके अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहेंगे। सुशांत आखिरी बार नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म छिछोरे में दिखाई दिए थे, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार नज़र आए थे।