
ABN : केंद्र सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण के बृहस्पतिवार को घोषित नतीजों में इंदौर को लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। सर्वेक्षण में इस बार दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला है। केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी को ‘गंगा किनारे बसा हुआ सबसे अच्छा शहर’ घोषित किया गया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 की घोषणा की।स्वच्छ सर्वेक्षण में पंजाब को 6ठा स्थान मिला है। इस तरह राज्य ओवरऑल रैंकिंग में एक स्थान ऊपर उठा है। इतना ही नहीं 2017 की अपेक्षा पंजाब का प्रदर्शन शानदार कहा जा सकता है, क्योंकि उस साल यह राज्य निचले 10 राज्यों में था। पंजाब की एक उपलब्धि यह रही है कि यह राज्य उत्तरी क्षेत्र (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी) में लगातार तीसरे साल प्रथम स्थान पर रहा है। हरियाणा सरकार के तमाम प्रयासों और करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद स्वच्छता के मामले में हरियाणा देशभर में 9वें पायदान पर पहुंचा है। प्रदेश के महज 2 ही नगर निगम करनाल व रोहतक स्टार रैकिंग में आ पाए हैं।
स्वच्छता को लेकर देश के नागरिकों में भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की गई थी। बीते 28 दिनों में इस सर्वेक्षण 2020 को पूरा किया गया है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ महोत्सव’ नाम के इस कार्यक्रम में कुल 129 शहरों को पुरस्कार दिए गए। इस सर्वे के दौरान एक करोड़ 70 लाख नागरिकों ने संबद्ध ऐप पर पंजीकरण किया है। सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से अधिक लोग इससे जुड़े। सर्वे के अनुसार एक लाख से अधिक की आबादी की श्रेणी में अधिकतम नागरिक की भागीदारी के मामले में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर को पहला स्थान मिला है। यूपी के ही फिरोजाबाद को 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाली कैटिगरी में बेस्ट मूवर सिटी का अवॉर्ड मिला है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews