
ABN : एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को दुबई में 15 दिनों के लिए दो अक्तूबर तक स्थगित कर दिया गया है। बीते दिनों जयपुर से दुबई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में एक यात्री कोरोना वायरस पीड़ित पाया गया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। कंपनी ने दो बार इस नियम का उल्लंघन किया है।इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस को दुबई ले जाए गए कोरोना वायरस मरीजों के सभी चिकित्सा और क्वारंटीन खर्चों को भी वहन करना होगा। दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए, एयर इंडिया को ऐसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए एक विस्तृत सुधारात्मक कार्रवाई या प्रक्रिया प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है।चार सितंबर को जयपुर से दुबई के लिए एयर इंडिया की एक उड़ान में एक यात्री ने सफर किया, जो पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था। लेकिन तब भी एयरलाइंस ने उस यात्री को सफर करने दिया।मालूम हो कि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने संयुक्त अरब अमीरात जाने वाले यात्रियों के लिए पिछले माह ही कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी थी। 12 साल व उससे अधिक उम्र के यात्रियों के लिए फ्लाइट से पहले वैध नेगेटिव कोविड-19 पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट उसकी वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया था।दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी यात्रियों को सरकारी मान्यता प्राप्त टेस्ट सेंटर से वैध नेगेटिव रिपोर्ट की प्रति लेनी आवश्यक है। सभी को कोविड-19 पीसीआर टेस्ट कराना होगा, लेकिन यह उड़ान भरने से 96 घंटे से पहले का नहीं होना चाहिए। देश में कोरोना संकट लगातार बढ रहा है। फिलहाल पूरी तरह से विमान सेवा शुरू नहीं हुई है, लेकिन सीमित संख्या में फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। भारत में शुक्रवार को 96,424 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 52 लाख से अधिक हो गई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 41 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।