
थोड़ी सी बरसात से ही अंबाला कैंट और सिटी में विकास की पोल खुल गयी ..यह शब्द हरियाणा डेमक्रैटिक फ़्रंट के युवा नेता अतुल महाजन ने कहा की जब भी अंबाला में थोड़ी सी बरसात होती है उसी बारिश के पानी से जगह जगह पानी इकठा हो जाता है जिससे आम जनता की बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है ..जगह जगह गंदगी की ढेर दर्शा रहे हैं अंबाला का विकास..अतुल महाजन ने कहा की अंबाला में बड़े बड़े विकास के दावे किए जाते है पर हक़ीक़त कुछ और हाई नज़र आती दिखती है .सड़कें पूरी तरह से टूटी हुई है ..राय मार्केट से कैपिटल चौक की तरफ़ की सड़क ,विजय रतन चौक से अंबाला कैंट रेल्वे स्टेशन तक की सड़क ,और शहर के बीचों बीच टूटी हुई हर सड़क ,और हर जगह गंदगी की ढेर ,गंद से भरे हुए नाले और नलियाँ अंबाला में विकास की पोल खोल रही है ..एक सड़क बनायी जाती है फिर उसको उखाड़ के दुबारा बनाया जाता है फिर बनायी जाती है फिर सेवरज डाला जाता है फिर उखाड़ दी जाती है इसमें भी कहीं ना कहीं धांडली नज़र आती है .जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है ..हर सड़क अंबाला कैंट और सिटी की बड़े बड़े गहरे खड्डे देखने को मिलेंगे और यह कहीं महीनो से ऐसे ही है ..और जब इसमें बारिश का पानी भर जाता है तो यह और भी ख़तरनाक हो जातें हैं जिससे हर रोज़ अंबाला की जनता को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है ..पर अंबाला की जनता भोली है जो बिलकुल भी बोलती नही ..यह भोली भली जनता इस्स सरकार से अपील करती है की जल्द से जल्द सड़कों को बिलकुल दुर्स्त किया जाए और पानी की निकासी का भी प्रभंद किया जाए ..
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।