
तौबा तौबा .......शराब से हुआ भूमि पूजन #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS आपने भूमि पूजन फल , दूध और जल से तो होता हुआ सुना होगा लेकिन क्या कभी भूमि पूजन शराब से भी होता हुआ सुना है अगर नहीं तो बता दें कि शराब मुक्त गुजरात के नर्मदा जिले की डेडियापाड़ा तहसील में सड़क का भूमि पूजन शराब से किया गया है। यह भूमि पूजन भाजपा के पूर्व विधायक मोती सिंह वसावा और उनके साथ भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक महेश वसावा सहित कई अन्य नेताओं ने किया। अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए उन्होंने ने ये दलील पेश की कि शराब से भूमि पूजन करना आदिवासियों की परंपरा है और उन्होंने उस परंपरा को निभाया था। शराब से किये गए भूमि पूजन पर भरुच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा है कि भूमि पूजन फल , दूध , जल अबीर-गुलाल से किया जाता है लेकिन इसके बदले में इन नेताओं ने शराब से न सिर्फ भूमि पूजन किया बल्कि प्रसाद के रूप में शराब को बांटा भी , जोकि बहुत गलत संदेश जाता है । गुजरात में शराब को बैन किया हुआ है और सरकार नशा मुक्ति के लिए कई अभियान भी चला रही है जिसके ऊपर शराब से भूमि पूजन करने वाली घटना से जानता में गलत संदेश जाता है।