
ABN : कोविड-19 के दृष्टिगत उपयुक्त व्यवहार के लिये चलाए गए जन आंदोलन में मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इसी कड़ी में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय के प्रांगण में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलवाते हुए सदैव मास्क, फेस कवर पहनने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर एक-दूसरे से कम से कम दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने का संकल्प लिया। प्रतिज्ञा के बाद उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दृष्टिगत जब तक कोई वैक्सीन नही बनती, हमें मास्क व अन्य आवश्यक हिदायतों की स्वंय पालना करनी है तथा दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करते रहना है। हम सबके सांझे प्रयासों से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इस मौके पर नगराधीश अशोक कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।इसी विषय के दृष्टिïगत आज बराड़ा में भी एसडीएम गिरीश कुमार ने भी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाते हुए कोरोना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें सदैव मास्क, सामाजिक दूरी के साथ-साथ अपने हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह से साबुन और पानी से धोना है। इस मौके पर एसडीएम कार्यालय के साथ-साथ तहसील व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।