
ABN : उपायुक्त अशोक कुमार ने खरीफ 2020 के तहत मंगलवार गांव बलाना व सारंगपुर में जाकर की फसलों की ई-गिरदावरी का निरीक्षण किया। इस मोके पर उनके साथ एसडीएम सचिन गुप्ता व तहसीलदार मनिन्द्रर गिल भी साथ रहें।
उपायुक्त अशोक कुमार ने सबसे पहले गांव बलाना में जाकर ई-गिरदावरी का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के पटवारी व अन्य सम्बधिंत अधिकारियों से नक्शे व मोबाईल के माध्यम से जांच की कि सम्बधिंत किसानों ने अपनी फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जो पंजीकरण करवाया है , उसके मुताबिक ही फसल बोई हुई है या नहीं इस बारे जानकारी ली।निरीक्षण के क्रम में इसके उपरान्त उन्होंने गांव सारंगपुर में जाकर ई-गिरदावरी का निरीक्षण करते हुए वहां की वास्तविकता भी जांची। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली कि किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हुआ है या नहीं इसके बारे में चर्चा की। साथ ही यह भी जानकारी ली कि खरीफ 2020 के तहत किसानों ने कौन-कौन सी फसलों का पंजीकरण करवाया हुआ हैं। सम्बध्ंिात अधिकारियों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अम्बाला जिला में जीरी की फसल के साथ-साथ अन्य फसलों का पंजीकरण किया हुआ हैं।
डीसी ने इस मौके पर यह भी कहा कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से सम्बधिंत योजनाओं का लाभ लेने हेतू अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य हैं। किसानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर अनेको योजनाएं क्रियान्वित की जाती है तथा जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किसानों को इन योजनाओं के बारे जागरूक करने का काम किया जाता हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग द्वारा ई-गिरदावरी सम्बधिंत किए गए कार्यो पर अपनी संतुष्टि जाहिर की।
इस मौके पर तहसीलदार मनिन्द्रर गिल, राजस्व विभाग से सुनील कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बधिंत अधिकारीगण मौजूद रहें।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews