
ABN : अम्बाला- हरियाणा सरकार ने सोशल मीडिया के पत्रकारों को मान्यता देने व विज्ञापन देने की पॉलिसी बनाई जिसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सोशल मीडिया की पुरजोर वकालत की और सोशल मीडिया के पत्रकारों को ओर ताकत देने का मुख्यमंत्री को सुझाव दिया था जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया के पक्ष में पॉलिसी बनाने की घोषणा की। इस पॉलिसी के तहत सोशल मीडिया के पत्रकारों को न केवल मान्यता मिलेगी, बल्कि सरकारी विज्ञापन भी हरियाणा सरकार देगी। इसी संदर्भ में शुक्रवार को अम्बाला शहर विश्राम गृह में डिजीटल न्यूज एसोसिएशन की बैठक प्रधान तरुण कपूर व महासचिव वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में हुई जिसमें फैसला लिया कि सोशल मीडिया को मान्यता दिलवाने की वकालत करने वाले गृह मंत्री अनिल विज को सम्मानित किया जाएगा और आज गृह,स्वास्थय एवं निकाय मंत्री अनिल विज को उनके छावनी स्थित निवास पर डिजीटल न्यूज एसोसिएशन अम्बाला ने मां सरस्वती की प्रतिमा व दौशाला देकर सम्मानित किया। यह सम्मान एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण कपूर व महासचिव वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में अनिल विज को सौंपा गया। इस अवसर पर ज्योतिकण वैब टी.वी. के वीरेश शांडिल्य, अम्बाला न्यूज अपडेट के तरुण कपूर, अम्बाला ब्रेकिंग न्यूज के कमलप्रीत सभ्रवाल, अम्बाला मेल के आशीष अग्रवाल, सिटी मीडिया के नरेंद्र भाटिया, अम्बाला कवरेज के सौरव कपूर, प्रथम तहलका के गौरव गर्ग आदि मौजूद थे। इस अवसर पर जहां महासचिव ने अनिल विज का डिजीटल न्यूज एसोसिएशन की तरफ से आभार व्यक्त किया वहीं उन्होंने कहा कि अनिल विज के स्वास्थ होने के बाद एसोसिएशन अनिल विज का सम्मान समारोह करेगी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह सम्मान सीएम खट्टर को दें उन्होंने इस पॉलिसी को बनाया। इस पर तरुण कपूर व कमलप्रीत सभ्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया की बात व उनकी वकालत व उन्हें प्रिंट मीडिया व इलैक्ट्रानिक मीडिया की तरह तमाम सुविधाएं मिलने की वकालत सीएम से गृहमंत्री ने की। इसलिए डिजीटल न्यूज एसोसिएशन ने आपको सम्मानित करने का फैसला लिया और एसोसिएशन हरियाणा के मुख्यमंत्री का भी सोशल मीडिया के पक्ष में पॉलिसी बनाने का आभार व्यक्त करती है ।