
ABN : हरियाणा में टिड्डी दल के हमले से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार हवाई स्पे के लिए जल्द ड्रोन खरीदेगी। इन ड्रोनों की मदद से रसायनों व दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। सरकार ने अफसरों को रसायनों और उपकरणों की पर्याप्त खरीद के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को रसायनों और कीटनाशकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन और अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने के भी निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में टिड्डी दल की निगरानी और नियंत्रण के संबंध में समीक्षा की। बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टिड्डी दल पर लगातार नजर रखी जाए और जब तक राज्य में टिड्डी दल की उपस्थिति पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती तब तक कृषि विभाग के साथ-साथ प्रशासन को 24 घंटे सतर्क रहना होगा। टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सीएम को अवगत कराया कि राज्य में टिड्डी दल के आगमन के चलते सतर्कता बरतते हुए स्थिति से निपटने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष सुपरविजन टीमें गठित की गईं हैं। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसानों को पर्यावरण के अनुकूल खेती करनी चाहिए। ताकि उपज भी अच्छी हो और प्रदूषण भी न फैले। दलाल शुक्रवार को ‘हरियाणा किसान एवं कृषि लागत व मूल्य आयोग’ द्वारा तैयार किए गए न्यूज-लेटर व कैलेंडर का अनावरण करने के बाद कहा कि मृदा-स्वास्थ्य के संरक्षण के लिये किसानों को धीरे-धीरे रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करके इनका उपयोग पूरी तरह से बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के अधिक उपयोग से धरती की उपजाऊ शक्ति नष्ट हो रही है। ‘हरियाणा किसान एवं कृषि लागत व मूल्य आयोग’ के सदस्य सचिव डॉ. आर.एस बाल्याण ने बताया कि आयोग ने जो न्यूज-लेटर तैयार किया है। उसमें राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2020 से लेकर जून 2020 तक किसानों से संबंधित आयोजित की गई गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में विवरण दिया गया है। इस न्यूज-लेटर को किसानों में वितरित किया जाएगा। ताकि उनको सरकारी योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिल सके और वे इनका लाभ उठा सकें। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।