
ABN : हर साल की तरह इस साल भी जेसीआई अंबाला की टीम 2020 जे सी वीक धूमधाम से मना रही है। जेसी वीक के प्रोजेक्ट ‘ऐड टू नीडी’ के अंतर्गत टीम ने इस साल ‘लक्ष्मी देवी आर्य गर्ल्ज़ हाई स्कूल’ के बच्चों को साफ़ पीने का पानी उपलब्ध कराने का निर्णय किया। हाई स्कूल के लगभग 250 बच्चे जिन्हें रोज़ाना अशुद्ध पानी का सेवन करना पड़ रहा था, उन्हें जेसीआई अंबाला की टीम ने वॉटर प्यूरिफ़ायर स्कूल में लगवा कर साफ़ पानी का तोहफ़ा भेंट किया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि रहे अंबाला के प्रख्यात सीए जेसी ए.डी. गाँधी, जिन्होंने सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए विडीओ काल पर ही प्रोग्राम में भाग लिया व टीम की खूब सराहना भी करी। प्रोजेक्ट चेयरमेन रोहित जैन, व प्रोजेक्ट डिरेक्टोर अभिषेक भसीन और विशेष धिमान रहे। साथ ही असीमा एसोसिएशन के साथ मिलकर सरकारी पोर्टल “जेम” पर सेमिनर कराया जिसमें लगभग 80 ट्रेडर्ज़ और मैन्युफ़ैक्चरर ने भाग लिया। सेमिनर में बताया गया किस तरह विभिन्न व्यवसाओ के लोग अपने व्यापार को जेम पर रेजिस्टर कर सकते हैं व अपने प्रोडक्ट का कैटलॉग भी बना सकते हैं। सरकार किसी भी व्यापारी से सीधा या टेंडर निकाल कर बिड्ज़ भी मँगवा सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी व्यापारियों के सवालों का जवाब बहोत अच्छे से दिया गया। सभी व्यापारियों ने कार्यक्रम की खूब सराहना करी। मुख्य अतिथि रहे नोम कोर्डिनेटर जेसी अंकुश गुप्ता। असीमा के प्रधान संजय गुप्ता भी मोजूद रहे। प्रोग्राम में 2 फ़ैकल्टी रहे, पहले थे नवीन जोशी, रीजनल मैनेजर ओफ़ जेम पोर्टल, दूसरे थे दोहा सीही, सीनीयर ट्रेनिंग आफ़िसर ओफ़ जीएसटी हेड ऑफ़िस दिल्ली। इस प्रोजेक्ट के चेयरमेन रहे सुमित अग्रवाल, डिरेक्टोर रहे विवेक गुप्ता, अशित महाजन, व देव भाटिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान अंशुम जिंदल, कन्वीनर अनुभव गोयल, कोर्डिंनेटर विपिन शर्मा व सेक्रेटेरी बृहद मित्तल के नेतृत्व में किया गया। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews