
ABN : जिसमें देश के कोने कोने से लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग ५० लोगो ने हिस्सा लिया। लॉक डाउन के चलते सभी को घर बैठे एक फ्यूज़न रेसिपी बनाकर शेयर करनी थी । सारा मुख्य कार्यक्रम ज़ूम पर कराया गया।जिसमे जीतने वाले लोगो के नाम तो लिए ही जाने थे साथ ही कुकिंग क्विज,स्किट,डांस आदि का कार्यक्रम भी रखा गया। निक्की ढिल्लो कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। पूर्व चेयरपर्सन शशि जैन गेस्ट ऑफ ऑनर रही। मुनीश गोयल गैलक्सी ग्रुप से स्पेशल इन्वाइट रहे और शेफ जतिन बजाज व अपूर्व शर्मा कॉर्नितोस से शामिल रहे। प्रतियोगिता के जज वरिंद्र सिंह राणा जोकि स्कूल ऑफ होटल मैनेज मेंट सी टी यूनिवर्सिटी लुधियाना से रहे।वंदना गुप्ता जी पंजाब की सुपर्चेफ सीजन ४ की विज्याता रही। जे सी रोहन खाना जोकि पिरामिड के ट्रेनिंग एंड ऑफिसर है जजेस रहे। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंशिका गर्ग जगाधरी से दूसरे स्थान पर खुशबू गुजरात और तीसरे स्थान पर प्रेरणा रही। महिला विंग की प्रधान जे सी काजल मित्तल के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही खूबसूरत तरीके से किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान तुषार मित्तल , जे सी प्रधान अंशुम जिंदल , महिला विंग प्रधान काजल मित्तल, करुणा अग्रवाल रिम्पी गुप्ता, सीधी जिंदल ,मौजूद रहे।कार्यक्रम कन्वेनर सीए अनुभव गोयल,कॉर्डिनेटर विपिन की देख रेख में हुआ। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन जे सी ममता अग्रवाल व डायरेक्टर्स गीतिका जैन और मेहक अग्रवाल जिन्होंने करक्रम को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews