ABN :केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने कोरोना संकट के मद्देनजर जेईई और नीट की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब जेईई मेंस की परीक्षा 1 से 6 सितंबर, जेईई एडवांस्ड की 27 सितंबर और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। इन परीक्षाओं में देश भर के लगभग 30 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति नहीं सुधरने और लगातार परीक्षाएं स्थगित होने से परीक्षार्थी दबाव में आ गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभ्यर्थी ज्यादा टेंशन न लें और बेहतर तैयारी के लिए लगातार मॉक टेस्ट देते रहें।
3 महीने से लगातार तैयारी कर रहे विद्यार्थी भी अब पढ़ते-पढ़ते थक गए हैं। ऐसे में एक्सपर्ट एलकेसी इंजीनियरिंग के एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रमनदीप सिंह देओल ने स्टूडेंट्स को अच्छे से तैयारी करने का फंडा समझाया। वह कहते हैं कि एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए न्यूमेरिकल्स में पकड़ बनानी बेहद जरूरी है। इसके लिए रोजाना कम से कम फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के 60 से 70 न्यूमेरिकल प्रश्न हल करने चाहिए। इस दौरान खासकर समय सीमा का पूरी तरह से ध्यान रखें ताकि परीक्षा देते समय कोई परेशानी ना हो। परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से हो इसके लिए मॉक टेस्ट देते रहे। रेफरेंस बुक से सैंपल पेपर लेकर उनको कम से कम समय में हल करते रहें।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण उपजे हालात के बारे में किसी को भी नहीं पता था। किसी ने सोचा न था कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी पड़ेगी। डॉ. रमनदीप ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं होनी बेहद जरूरी हैं, इसके लिए रिवीजन करते रहना अहम है। अब जब परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ा दी गई है तो विद्यार्थी फार्मूला को फिंगर टिप्स पर लाने के लिए प्रॉब्लम्स को सुलझाते रहें।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews