
ABN :पश्चिमी ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाली जुड़वां बहनें मानसी सिंह और मान्वी सिंह के पांच विषयों में एक समान 95.8 प्रतिशत नंबर आए हैं। हैरत की बात यह है कि मानसी और मान्वी इससे पहले भी निचली कक्षाओं में एक समान अंक ला चुकी हैं। दोनों एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्रा हैं। मूल रूप से हाथरस निवासी सुचेतन राज सिंह और जया सिंह की जुड़वां बेटियों की शक्ल ही नहीं मिलती, बल्कि उनकी शिक्षा से लेकर व्यवहार तक में कई समानताएं हैं। मानसी बताती हैं कि दोनों बहनें साथ बैठकर ही पढ़ती हैं। कक्षा-9 से दोनों एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्रा हैं। दोनों ही आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं। दोनों को बैडमिंटन खेलना पसंद है। दोनों के निचली कक्षाओं में भी कई बार लगभग समान नंबर आए थे। यहां तक कि हाईस्कूल में दोनों में केवल एक प्रतिशत का अंतर था। मान्वी को 98 प्रतिशत जबकि मानसी को 97 प्रतिशत अंक मिले थे। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews