
ABN : चाय एक ऐसी चीज़ है जिसे पीकर ज्यादातर लोग तरोताजा महसूस करते है। ज्यादातर लोग गर्म गर्म चाय ही पीना पसंद करते है। लेकिन क्या आपको पता है इस गर्म गर्म चाय से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।गर्म गर्म चाय भोजन नली को झुलसाकर क्षतिग्रस्त कर देती है।गर्म गर्म चाय पेट में मेटाबालिज्म को घटा देता है और पेट की भूख खत्म कर देता है।भोजन की सारी नलीयों और भोजन की थैली को कमजोर कर देता है, जिससे भोजन पाचन और परिवहन में समस्या आती है।पेट में गैस पैदा होती है, जिससे पेट फूलने व दर्द होने लगता है।गुप्तांगों में समस्या उत्पन्न हो जाते है, शरीर के गुप्तांग को कमजोर बना देती है और सेक्स करने की क्षमता घटा देती है।शरीर में कैंसर की समस्या उत्पन्न कर देती है।शरीर के अंदर नली और थैलियों में घाव या छाले बना देती है।चाय के सेवन से दांतों में भी पीलापन आने लगता है।गर्म चाय पीने से आपकी त्वचा भी बेजान बन जाती है, तथा बंजर जैसी नजर आने लगती है, या यूं कह सकते है कि चेहेरा सूखने लगता है।सिर्फ गले का कैंसर ही नहीं बल्कि गर्म चाय पीने से ऐसिडीटी, अल्सर और पेट से जुड़ी तमाम बीमारियां हो सकती हैं। चाय ही नहीं, कोई भी चीज इतनी ज्यादा गर्म नहीं पीनी या खानी नहीं चाहिए जो पेट की झिल्ली को प्रभावित करें। गर्म गर्म चाय बार बार पीना सेहत और शरीर दोनों को हानिकारक है। इसलिए चाय पीने की आदत छोड़ कर उसकी जगह नीबू पानी पिने की आदत बनाए। ताकि शरीर स्वस्थ और सुंदर बना रहे।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।