
ABN : अंबाला में बढ़ते आवारा पशुओं के आतंक से जहां एक ओर लोग परेशान हैं, तो वहीं नगर परिषद द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके लिए नगर परिषद द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने का ठेका दिया जा रहा है। लेकिन लोग इस ठेके में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे हैं। पहले भी दो बार नगर परिषद द्वारा ठेके का टेंडर लगाया गया था। लेकिन किसी भी व्यक्ति ने यहां बोली ही नहीं लगाई। अब नगर परिषद द्वारा तीसरी बार टेंडर लगाया गया है। नगर परिषद के सेकेट्ररी राजेश कुमार, सेनिटिरी इंस्पेक्टर विनोद बेनीवाल ने बताया कि इस बार ठेका अवधि एक साल की होगी।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।