
ABN : इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से एक बार फिर से तीन नए शहर जुड़ गए हैं। लॉकडाउन के बाद इन शहरों को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट किया गया है। इससे पहले चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 13 उड़ान थीं। अब कुल 16 उड़ानें चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हो गई हैं।लॉकडाउन के बाद एकबार फिर से लखनऊ, जयपुर और चेन्नई एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कर दी गई है। यह सभी उड़ानें इंडिगो एयर लाइन द्वारा शुरू की गईं हैं। इसमें से चेन्नई के लिए पहली फ्लाइट 16 अगस्त से शुरू की गई थी। यह उड़ान सोमवार, वीरवार और रविवार को होगी जो शाम 5:10 पर आएगी और 5:50 बजे यहां से जाएगी। लखनऊ के लिए उड़ान 25 अगस्त से शुरू होगी। यह उड़ान सुबह 8:25 पर आएगी और दोपहर 1:55 बजे यहां से लखनऊ को रवाना होगी। यह उड़ान मंगलवार, वीरवार और शनिवार को होगी।इंडिगो ने श्रीनगर की नई उड़ान 25 अगस्त से शरू करने का फैसला किया है। यह उड़ान मंगलवार, वीरवार और शनिवार की होगी जो 12:55 पर आएगी और 9:25 पर रवाना होगी। जयपुर के लिए उड़ान 24 अगस्त से शुरू होगी। यह उड़ान सुबह 10:40 बजे आएगी जबकि 11:40 बजे यहां से रवाना होगी।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews