
अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके पास ब्यूटी पार्लर जाने का समय नहीं रहता, लेकिन फिलहाल टाइम तो है लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा भी है| ऐसे में आप घर पर रहकर भी अपनी सुंदरता को कायम रख सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी। तो आइए जानते हैं इन घरेलू टिप्स के बारे में..
1. प्रतिदिन सुबह खाली पेट एक ग्लास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीने से त्वचा में चमक आती है।
2. चेहरे, गर्दन और हाथों पर नियमित रूप से नींबू का छिलका रगड़ने से त्वचा की रंगत में निखार आता है।
3. नींबू के स्लाइस को आर्मपिट्स में रगड़ने से पसीने की बदबू दूर हो जाती है।
4. आंखों के निचे डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए खीरे या आलू को घिस कर आंखों के आसपास लगाकर दस मिनट रखें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
5. नींबू के छिलकों पर थोडी चीनी डालकर नाखूनों या एडिय़ों पर रगड़ने से उनमें चमक आ जाती है।
6. पके आम के गूदे में एक टेबलस्पून चीनी मिलाकर उसे चेहरे, गर्दन और हाथों पर स्क्रब की तरह रगडें। इससे आपकी त्वचा कोमल और बेदाग बनी रहेगी।
7. पके केले के पेस्ट को ग्लिसरीन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड दें। सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें। इससे रूखी त्वचा कोमल बनी रहती है। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews