
ABN : श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश एवं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर व श्री काली माता मंदिर पटियाला एवं कामाख्या देवी असम के पीठाधीश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज आज हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के निवास पर उनका हालचाल जानने पहुंचे व भगवान से जल्द उनके स्वास्थ्य होने की कामना की । इन अवसर पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी के साथ श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य भी मौजूद रहे । वही श्री हिन्दू तख्त ने गृहमंत्री अनिल विज द्वारा भारत का पहला नारकोटिक ब्यूरो बनाने पर व प्रदेश में अपराध व नशे पर नकेल कसने पर दोशाला देकर सम्मानित किया।
श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने गृहमंत्री अनिल विज को नंदनार कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी जिसमे 29 जुलाई 2020 को 1 करोड़ 8 हजार लोग एक साथ महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करेंगे व इस नंदनार कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को सनातन धर्म से उनके फोन पर जोड़ा जाएगा व सनातन धर्म बारे जानकारियां दी जाएंगी । जिसपर गृहमंत्री अनिल विज ने श्री हिन्दू तख्त के इस कार्यक्रम की सराहना की । वही छावनी में अनिल विज के निवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार अनिल विज कार्य कर रहे है ऐसे कार्य की देश को जरूरत है इसलिए विज को प्रदेश नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार जिम्मेवारी सौंपे क्योंकि विज में लोगों की मदद करने का व जनता का प्रहरी बनने का जज्बा है जो काबिल-ए-तारीफ है ।
जूना अखाड़ा के जगतगुरु पंचानंद गिरी ने कहा ने अनिल विज व अमित शाह की तुलना सरदार पटेल से की और कहा कि अनिल विज जैसे राजनेता जो राष्ट्रहित व जनहित व जनसेवा के कार्य करते है उन्हें और ज्यादा ताकत दी जाए । वही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विज के नेतृत्व में उनके गृह,स्वास्थ्य व निकाय विभाग ने कोरोना काल मे अग्रणी पंक्तियों में रहकर कार्य किया जो सराहनीय है । इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर, संजीव सेठ,मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य बलकेश वत्स, राजिंद्रपाल सिंह बिट्टू,अश्वनी गोयल,वासुरंजन शांडिल्य,शिवरंजन शांडिल्य,अभिकान्त वत्स,दीपांशु सूद,रोहित मक्कड़ भी मौजूद थे ।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews