
गाना भूल गए चिंता न करो , गूगल बाबा करवाएंगे याद #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS कभी कभी हमे कोई गाना इतना पसंद आता है जिसकी धुन हमारे दिल और दिमाग दोनों में गूंज रही होती है लेकिन न तो उस गाने के नाम का हमने कुछ पता होता है और ना ही उसके गाने की कोई लाइन याद आती है तो अब इसका हल भी गूगल ने अपना एक नया फीचर लॉंच करके निकल दिया है। अब गूगल ने अपने टूल्स में एक नया फीचर ऐड किया है जिसका नाम है 'हम टू सर्च' इस फीचर के जरिए आप के दिल में जो भी गाना है आप उसको गुनगुना कर ,गा कर या फिर सीटी बजाकर गूगल को सुना सकते है जिसके बाद गूगल बाबा मशीन लर्निंग की मदद से उस गाने को ढूंढने की कोशिश करेगा। गूगल के इस नए फीचर को एन्ड्रॉयड, iOS के गूगल ऐप में 20 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है और इसके साथ साथ इसे गूगल असिस्टेंट के लिए भी उपलब्ध करवाया गया है। गूगल के नए फीचर 'हम टू सर्च' का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ गूगल से पूछना है 'What is the song' या नए ऐड किए गए सर्च अ सॉन्ग बटन पर टैप करना है इसके बाद सिर्फ गाने को गाना है या गुनगुनाना है और फिर गूगल आपके सामने गानों के रिजल्ट पेश करेगा जिसके बाद अगर आपका गाना मिल जाता है तो आप उसे टेप करके सुन सकते है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।