
ABN : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि महिला आईपीएल के आयोजन की पूरी योजना है जिससे इन अटकलों पर विराम लगा है कि देश में क्रिकेट की संचालन संस्था के पास हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम के लिए कोई योजना नहीं है। महिला आईपीएल को चैलेंजर सीरीज के नाम से जाना जाता है। आईपीएल संचालन परिषद की बैठक से पहले गांगुली ने कहा,‘मैं आपको पुष्टि कर सकता हूं कि महिला आईपीएल की पूरी योजना है।’ #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews