
क्यों बड़ी ड्रग मामले में दीपिका की मुश्किलें #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा के घर रेड मारी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक करिश्मा प्रकाश के घर से ड्रग्स की कंजप्शन क्वांटिटीबरामद हुई है , जिसके बाद उन्हें पूछताश के लिए NCB के सामने भेजा गया है। पहले भी NCB ने करिश्मा से 2 बार इस मामले में पूछताश की है । मिली जानकारी के अनुसार जब NCB ने करिश्मा के घर छापा मारा तो करिश्मा अपने घर पर नहीं मिली थी। बता दें के कुछ समय पहले करिश्मा और दीपिका पादुकोण की ड्रग्स को लेकर बातचीत सामने आयी थी , जो 28 अक्टूबर 2017 में की गई थी। हालांकि उसमे ये साफ़ नहीं हुआ था कि वो बातचीत ड्रग्स के लिए ही की गई है लेकिन उस बातचीत में 'hash' और 'weed' शब्द का इस्तेमाल किया गया था। ड्रग्स से जुड़ी भाषा में hash का इस्तेमाल हशीश के लिए किया जाता है। बहरहाल इस whatsapp चैट ने दीपिका पादुकोण की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है।