
कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 57 फीसद से ऊपर #SHARE #COMMENT
हरियाणा में काेरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधर हो रहा है। राज्य में 427 और कोरोना मरीज के ठीक होकर अस्पतालोें से डिस्चार्ज हुए। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 57.66 फीसद पहुंच गई है। हालांकि 490 नए मरीज मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है। दस लोगों की मौत भी हुई और 67 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल चार हजार 897 मरीज अस्पतालों में हैं, जबकि छह हजार 925 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। 188 की मौत हो चुकी है।नए मरीजों में 16 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 201, गुरुग्राम में 117, रेवाड़ी में 48, सोनीपत में 29 संक्रमित मिले। इसके साथ ही गुरुग्राम में 133, फरीदाबाद में 78, सोनीपत में 59, रेवाड़ी में 36, रोहतक में 26, नारनौल में 19, यमुनानगर में 16, अंबाला में 15, पलवल में 12, भिवानी में 11, करनला में आठ, नूंह में सात, सिरसा में तीन, चरखी दादरी में दो, पंचकूला व यूएस रिर्टन से एक-एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। कोरोना से गुरुग्राम में छह, रेवाड़ी में तीन और फरीदाबाद में एक मरीज ने दम तोड़ा।चार हजार 767 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.29 फीसद पर पहुंच गया है। मामलों के दोगुने होने की अवधि 12 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर जांच का आंकड़ा नौ हजार 139 पर पहुंच गया है। मृत्युदर 1.57 फीसद पर पहुंच गई है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।