
ABN : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सत्र 2020-21 के लिए सभी एमए, एमएससी एवं एमकॉम कोर्स में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दी है। लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले अंतिम तिथि 21 अगस्त थी, जिसे अब 15 अक्तूबर तक कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में भी आवेदक 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एमएड, यूजी तथा इंटिग्रेटिड कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूजी तथा इंटिग्रेटिड कोर्स जिनकी तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एमिनेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, बीएससी प्रिटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नालॉजी, एमबीए पांच वर्षीय, बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालॉजी, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स(बीएफए), एमपीए आनर्स 5 वर्षीय इंटिग्रेटिड कोर्स, बीएएलएलबी पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड कोर्स तथा एमटेक अप्लाईड जियोलॉजी पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड कोर्स आदि शामिल हैं।
डॉ. दीपक राय ने बताया कि पहले कई पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले इस सत्र में मेरिट के आधार पर होंगे। विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। विद्यार्थियों को पहले लॉग इन करना होगा व फार्म भरने के साथ-साथ दाखिले से संबंधित सर्टिफिकेट भी अपलोड करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रास्पेक्टस डाउनलोड कर प्राप्त सकते हैं।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।