देश में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। ऐसे में डॉक्टरों की एक टीम ने दिल्ली को लेकर चिंताजनक खुलासा किया है कि अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में दिल्ली में मरीजों के लिए बेड नहीं होंगे। जिसके बाद राजधानी के मुखिया ये ऐलान कर चुके हैं कि वो सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज करेंगे। ऐसे में केजरीवाल के इस बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि केजरीवाल अपने लोगों का इलाज करें ये सही है लेकिन एक समय था जब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के मरीज इलाज के लिए दिल्ली जाते थे , ऐसे में अगर किसी गंभीर मरीज को किसी बड़े अस्पताल में भेजा जाता है तो केजरीवाल उसके इलाज से इंकार नहीं कर सकते।
होम
केजरीवाल को विज का जवाब , मरीज लेने से इंकार नहीं कर सकते #शेयर #कमेंट
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।