
केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा , पूरे देश को फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी का कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। कोरोना महामारी के बीच प्रताप सारंगी ने ये बयान दिया है कि देश के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी। बता दें कि भाजपा ने बिहार में चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में कोरोना की वैक्सीन को बिहार में निःशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की है , जिसके बाद कई विपक्षी पार्टियाँ भाजपा पर निशाना साधती हुई नजर आ रही हैं। ओडिशा के शहर बालासोर में 3 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए एक सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने ये जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा की है कि देश के सभी लोगों को कोरोना महामारी की वैक्सीन का टीका निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। मंत्री प्रताप सारंगी के मुताबिक प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण के लिए 500 रूपये खर्च होंगे। बहरहाल केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी के इस बयान के बाद अगर पूरे देश के हर एक नागरिक को कोरोना की वैक्सीन का टीका सच में निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है तो ये भारत के नागरिकों के लिए बहुत राहत भरी खबर है।