
"कुमकुम भाग्य" की इंदु दादी का 54 साल की उम्र में हुआ देहांत #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS "कुमकुम भाग्य" और "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की अभिनेत्री ज़रीना खान का निधन 54 वर्ष की आयु में हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। टीवी कलाकारों के साथ साथ उनके फैंस ने भी उनके निधन पर दुःख जाहिर किया है। कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो पोस्ट कर दुःख जाहिर किया है। शब्बीर अहलुवालिया ने कैप्शन में लिखा है ' ये चाँद सा रोशन चेहरा' बता दें के कुमकुम भाग्य में जरीना खान इंदु दादी और ये रिश्ता क्या कहता है सीरियल में अहम भूमिका निभा चुकी है। सबको उनका किरदार और उनकी एक्टिंग बहुत पसंद थी। इसके इलावा ज़रीना खान ने बाकी हिंदी सीरियल्स में भी दादी या नानी के किरदार की भूमिका अदा की है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।