
किसान हो जाएं सावधान , ये वेबसाइट नकली है #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKING केंद्र सरकार की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB FactCheck) ने ट्वीट कर किसान विकास मित्र समिति नाम की वेबसाइट को फर्जी करार दिया है। बता दें कि किसान विकास मित्र समिति (KVMS) नाम की एक वेबसाइट वायरल हो रही है जो किसानों की आमदन दोगुनी करने और युवाओं को रोजगार देने का दावा कर रही है। इस वेबसाइट का होमपेज बिलकुल सरकारी वेबसाइट की तरह दिखता है , जिससे कोई भी व्यक्ति इसको सरकारी वेबसाइट ही समझेगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रालय का भी इस पर नाम लिखा हुआ है और इस वेबसाइट पर ये भी दावा किया जा रहा है कि कृषि विकास मित्र समिति की स्थापना केंद्र मंत्रालय द्वारा की गई है। इस वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में फील्ड सर्वेयर , एग्रीकल्चर असिस्टेंट , टेक्निकल ऑफिसर सहित कई पदों पर नौकरियाँ देने का दावा किया गया है लेकिन असल में इसकी सच्चाई ये है कि ये वेबसाइट फर्जी है , जिसकी जानकारी केंद्र सरकार की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने दी है। इस वेबसाइट के URL से ही साफ़ जाहिर होता है कि ये वेबसाइट नकली है क्योंकि इस वेबसाइट के URL के अंत में org.in लिखा हुआ है जबकि केंद्र सरकार की वेबसाइट के अंत में हमेशा gov.in लिखा होता है।