
ABN : पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ प्रेम ने बताया कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुणा करने के उद्देश्य से सरकार लगातार कार्य कर रही हैै। इसी कड़ी में किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुपालकों के लिए अब पशु क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू की गई है। इस योजना में पशुपालकों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़ व बकरी पालन के लिए लोन दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत ऋ ण की सामान्य सीमा एक लाख 60 हजार रूपए से तीन लाख रूपए तक हो सकती है। स्कीम के तहत पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के एक लाख 60 हजार रूपए का क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जिसमें पशुपालक अपने पशुओं के खर्च को आसानी से वहन कर पाएगा। इस कार्य के लिए जिला अम्बाला में ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाए जा रहें हैं, जिसमे पशु क्रेडिट कार्ड से सम्बधित किसानों को जानकारी दी जाएगी एवं फार्म आदि भी भरवाए जा रहें है, ताकि पशुपालकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिला अम्बाला में ब्लाक अम्बाला-1 एवं अम्बाला-2 में कैम्प लगाए जा चुके है। जिनमें लगभग 3180 फार्म एकत्रित किये जा चुके है। ब्लाक बराड़ा में कैम्प आयोजित करके लगभग 850 फार्म प्राप्त किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को ब्लाक नारायणगढ़, 13 जुलाई को ब्लाक साहा, 15 जुलाई को ब्लाक शहजादपुर तथा 17 जुलाई को अम्बाला में कैम्प आयोजित किये जाएगें। पशुपालकों से अपील है कि सरकार द्वारा दी गई सुविधा का बढ़-चढ़ कर लाभ उठाएं। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews