
एसडीएम अदिति ने आज नारायणगढ़ में सांई मंदिर में बर्तन बैंक का शुभारम्भ किया, इस बर्तन बैंक की देखरेख एवं संचालन सांई धाम सेवा समिति नारायणगढ़ द्वारा की जाएगी। बर्तन बैंक में 500 स्टील के बर्तन आढती एसोसिएशन व राईस मिल एसोसिएशन नारायणगढ द्वारा उपलब्ध करवाये गये है। इन एसोसिएशन द्वारा 500 प्लेट, 500 चमच, 500 गिलास व चार बाल्टी दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस बर्तन बैंक को खोलने का प्रयास एसडीएम अदिति द्वारा किया गया था जोकि आज इसके शुभारम्भ के साथ ही सफल हुआ है। इस मौके पर एसडीएम अदिति ने कहा कि यहां से कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था विवाह समारोह, भण्डारे जैसे सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए नि:शुल्क बर्तन लेकर उनका उपयोग कर पायेगें। उन्होंने कहा कि बर्तन बैंक शुरू करने का उदेश्य सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पोलोथीन पर अंकूश लगाना है ताकि लोग सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में स्टील के इन बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि पोलोथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषित होता है। पोलोथीन लिफाफों के स्थान पर कपड़े एवं जूट के थैलों को प्रयोग में लाये। उन्होंने कहा कि संस्थाएं, ग्राम पंचायतें और नगरपालिका पार्षद पोलोथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग स्वयं भी न करें और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करें। लोगों को भी बताया जाए कि ये हमारे जीवन को कितना नुकसान पहुंचा रहे है। उन्होंने कहा कि जब पर्यावरण स्वच्छ होगा और हमें शुद्ध हवा मिलेगी तो हम रोगों से दूर रहेगें। एसडीएम ने लॉकडाउन के दौरान यहां की संस्थाओं व समाजसेवी लोगों के द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि संस्थाओं के सहयोग से ही 5300 सुखा राशन किट डोनेशन रूम के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई। उन्होंने कहा कि अनलॉक हो चुका है और ऐसे में बेहद ध्यान रखने की आवश्यकता है। यह देखा गया है कि जो कोरोना पॉजीटिव केस सामने आ रहे है, उनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री बाहरी राज्यों एवं शहरों की है। जिस कारण कोरोना का ग्राफ बढ रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि ऐसे लोगों के आने की सूचना तुरंत प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग को दी जाए ताकि एहतियातन कदम उठाये जा सके। उन्होने कहा कि 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक जरूरतों और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोडक़र घर पर ही रहना है। ये लोग बिल्कुल भी बाजार न जाएं और घर में ही रहे। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक एक दूसरे से दूर रहेगें यानि सामाजिक दूरी बनाये रखेगें उतना ही हम सभी कोरोना वायरस से सुरक्षित रह पायेगें। सभी संस्थाएं इस बारे में लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर सांई धाम सेवा समिति के प्रधान मनीष मितल ने कहा कि बर्तन बैंक खुलने से लोगों को लाभ होगा और पोलोथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक की प्लेट, कप के प्रयोग पर भी अंकूश लगेगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम सिक्योरटी राशि पर बर्तन बैंक से कोई भी व्यक्ति बर्तन प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर पार्षद सुधा शर्मा, सांई धाम सेवा समिति के सदस्य, राईस मिल एसोसिएशन व आढती एसोसिएशन के पदाधिकारी नीरज अग्रवाल, मार्किट कमेटी वाईस चेयरमैन ओपी चानना, अशोक कालडा आदि मौजूद रहे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।