
ABN : अंबाला रियल स्टेट एंड बिल्डर एसोसिएशन आज एनडीसी को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान हेतु कार्यकारी अधिकारी सचिव नगर परिषद से मिले।एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक ओंकार नाथी चेयरमैन अशोक गोयल प्रधान महिंद्रा सेठी कोषाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि पिछले 3 महीनों से बंद रजिस्ट्रियों के खुलने पर आम जन मानस को उम्मीद थी कि अब उनकी रजिस्ट्री आसानी से हो सकेंगी परंतु एनडीसी को लेकर फिर दिक्कतें आ रही हैं। नगर परिषद द्वारा किसी भी भूमि की म्यूटेशन रजिस्ट्री के 3 महीने बीत जाने के बाद 1000 प्रति वर्ष के हिसाब से जुमार्ना वसूला जाता है जबकि अक्सर देखने में आता है कितहसील कार्यालय में रजिस्ट्री होने के बाद कई कई महीने भूमि का इंतकाल नहीं हो पाता। नगर परिषद में म्यूटेशंस पिछले लंबे समय से पेंडिंग पड़ी हुई है परंतु अब इन पेंडिंग म्यूटेशंस पर नगर परिषद के अधिकारी प्रार्थी से फिर से शपथ पत्र मांग रहे हैं। नगर परिषद द्वारा भूमि की टुकड़ों में एनडीसी जारी नहीं की जा रही है। गिफ्ट डीड वा पारिवारिक हस्तांतरण पावर ऑफ अटार्नी ततिमा रजिस्ट्री में भी एनडीसी के चार्ज लिए जा रहे हैं। जो व्यक्ति अपनी भूमि को टुकड़ों में बेचना चाहता है उसकी अलग से आईडी बनए। अधिकतर प्रॉपर्टी आईडी गलत है अनेकों केसो में किराएदार के नाम ही प्रॉपर्टी आईडी बनी हुई है। इस अवसर पर अंबाला रियल स्टेट एंड बिल्डर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक ओंकार नाथी, चेयरमैन अशोक गोयल प्रधान महिंद्र सेठी, कोषाध्यक्ष सुनील सेठी, ओंकार सिंह संजीव वालिया मनदीप राणा अनिल लांबा सुखविंदर सिंह जीवन सिसोदिया निशांत, पाहवा, राजेश ढींगरा विकास नाथ राजीव मेहता कमल नैन रमन अरोड़ा राहुल सूद संजीव बॉबी जैन सुमित चौहान हरचरण छाबड़ा अमरजीत जांगड़ा रविंद्र मान योगेश राजीव अरोड़ा परमजीत शर्मा दीपक गुप्ता गुलशन सेठी आदि अनेकों लोग उपस्थित थे। सबसे बड़ी बात है 7 गांव अर्बन एरिया में शो नहीं हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में शो हो रहे हैं जिस कारण एनडीसी और रजिस्ट्री में दिक्कत आ रही है। इन सब समस्याओं को लेकर आ रही दिक्कतों के समाधान हेतु सचिव नगर परिषद से जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहां। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसके साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि आने वाले 7 दिनों के भीतर भीतर इन समस्याओं का निवारण ना हुआ तो रियल स्टेट एंड बिल्डर एसोसिएशन आमजन के साथ मिलकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना देगा। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।