
ABN : वर्ल्ड फूड डे भूख से पीडि़त लोगों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन भुखमरी के खिलाफ कदम उठाने की अपील की जाती है। संगठनों द्वारा देश के भिन्न-भिन्न जगहों पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 16 अक्टूबर, 1945 के दिन संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की स्थापना की गई थी। इस संगठन के सदस्य देशों ने 16 अक्टूबर 1981 को वर्ल्ड फूड डे मनाने की शुरुआत की। इसी कड़ी में इनरव्हील क्लब अंबाला 308 चार्टर ने मानवीय सेवा विश्व खाद्य दिवस सदस्यों के साथ मनाया। ग़रीबों और ज़रूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब अंबाला ने अंबाला कैंट में एक स्थानीय निर्माण स्थल पर कैदियों को भोजन, फलियां, कुल्फी फरूटियां और मास्क वितरित किए। इनरव्हील क्लब की प्रधान अंजना गुप्ता व सचिव वंदना गोयल ने कहा कि इन लोगों की सेवा करके जो उनके चेहरों पर मुस्कान आती है इस महान काम करने में उन्हें संतुष्टी अनुभव होती है। क्लब के सदस्यों ने कहा कि यह प्रोजेक्ट बहुत ही प्रशंसनीय है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews