
ABN : मूलचंद राजकीय औद्योगिक ट्रेनिंग संस्थान अम्बाला छावनी के प्राचार्या ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा आईटीआई संस्थानों की गुणवत्ता के आधार पर स्टार रेटिंग पोर्टल (http://star-rating.itihry.com ) का प्रारम्भ किया गया है जिसका उदे्दश्य छात्रों को हरियाण राज्य की सभी आईटीआई की गुणवत्ता उपलब्ध करवाना हैं। हरियाणा राज्य में सभी आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया दिनांक 7 सितम्बर 2020 से 22 सितम्बर 2020 तक किया जा रहा है तथा विभाग द्वारा सभी आईटीआई की गुणवत्ता जिसमे प्लेसमेंट, उद्योग, कनेक्ट ,पास रेट, प्रशिक्षण उपलब्धता के आधार पर स्टार रेटिंग दी गई हैं। जिसमें अभ्यार्थियों द्वरा हरियाणा के शीर्ष आईटीआई की सुची, परिणाम-उन्मुख मापदंडों के आधार पर आईटीआईएस की तुलना, अपने जिले के सर्वश्रेष्ठ आईटीआई का पता लगाने बारे विस्तार से जानकारी दी गई हैं। यह स्टार रेटिंग विभाग की वैबसाईट http://star-rating.itihry.com पर उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यार्थी आई0टी0आई0 की गुणवत्ता के आधार पर आईटीआई की स्टार रेटिंग चैक करने उपरान्त दाखिला फार्म भर सकता है। फार्म भरने हेतू अभ्यार्थी के पास निजी मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, ई-मेल आई0 डी, शैक्षणिक योग्यता (8वीं, 10वी, 12वी)के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा डोमोसाईल, अपना बैंक खाता, फोटो आदि होना अनिवार्य है। इस स्टार रेटिंग में मूलचंद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला छावनी का गुणवत्ता के आधार पर हरियाणा राज्य में गु्रप-बी आईटीआईस में 6 स्टार लेकर तीसरे स्थान पर हैं तथा इस संस्थान में प्रशिक्षण हेतु 11 व्यवसाए चलाए जा रहे हैं जिसमें डीएसटी, वैल्डर व्यवसाय में छात्र की आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews