
एबीएन : गांव नन्यौला में चल रहे सीएससी सेंटरके खिलाफ गांव के कुछ लोगो ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायत में मनप्रीत सिंह, मान सिंह नंबरदार, गुरदास सिंह, राजकुमार, प्रीतपाल सिंह व अन्य ने बताया कि नन्यौला गांव का सीएससी सेंटर उसके नाम पर जारी हुआ है और वह करीब 4 साल से सीएससी सेंटर चला रहा है। जिसकी सीएससी आईडी 63614557012 है। लेकिन गांव भुडंगपुर का सुमित नाजायज तरीक से इस गांव में सीएससी सेंटर खोलकर बैठ गया है, जोकि कानूनन गलत है। जबकि सुमित कुमार के पास जो सीएससी है, वह गांव उदयपुर की है। शिकायतकर्ताओ का कहना है कि इससे पूर्व भी उन्होने सुमित की शिकायत की थी, उस समय वह वहां से उठ गया था। लेकिन अब फिर से इसने नन्यौला बस अडडे के पास किराये की दुकान में नाजायज तौर पर सीएससी सेंटर खोल लिया है। इसका सीएससी आईडी 171464140011 है। शिकायतकर्ताओ ने मांग की है कि इस सीएससी सेंटर को बंद करवाया जाये। उनका कहना है कि सुमित कुमार पीएनबी बैंक में नाजायज तरीके से बैठा है, जबकि कोई भी बैंक मित्र बैक से 200 मीटर दूर होकर ही बैंक का काम कर सकता है। सुमित बैंक के अंदर बैठकर पैन कार्ड आदि का काम करता है। उल्लेखनीय है कि इसी सीएससी सेंटर के मालिक सुमित व उसके साथी बंटी के खिलाफ नन्यौला के केहर सिंह व अन्य ने भी एक अलग से शिकायत देकर पैन कार्ड व पीले राशन कार्ड के नाम पर फार्म भरने के नाम पर नाजायज पैसे लेने के आरोप लगाये हैं और सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवायी है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews